रेल : पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एवं आनंद विहार क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार
Janpad News Times
Updated At 02 Dec 2024 at 18:01 PM
अब चलेगी दिसंबर माह के अंत तक
चंदौली। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पटना से नई दिल्ली एवं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है । अब ये दोनों क्लोन स्पेशल दिसंबर, 2024 के अंत तक परिचालित की जाएगी जिनका विवरण निम्नवत है -
पूर्व मध्य रेलवे के
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि
1. गाड़ी सं. 02393 पटना-नई दिल्ली स्पेशल (संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल) के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब पटना से 01.12.2024 से 31.12.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को छोड़कर चलाया जायेगा ।
2. गाड़ी सं. 02394 नई दिल्ली-पटना स्पेशल (संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल) के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब नई दिल्ली से 02.12.2024 से 01.01.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर चलाया जायेगा ।
3. गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 02.12.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन चलाया जायेगा ।
4. गाड़ी सं. 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 03.12.2024 से 01.01.2025 तक प्रतिदिन चलाया जायेगा ।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment