महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : डॉ नौशाद अहमद को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विश्वविद्यालय बास्केटबॉल टीम का बनाया गया कोच
Dabbal Khan
Updated At 19 Nov 2024 at 21:39 PM
टीम चार दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए भुनेश्वर हुई रवाना
धानापुर (चंदौली)। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नौशाद अहमद को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के विश्वविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया गया। ईस्ट जोन अंतर्विश्वविद्यालय बास्केट बॉल प्रतियोगिता जो दिनांक 22/11/24 से 25/11/24 तक कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी। इस टीम में कुनाल कुमार सिंह,यश नागेंद्र राय , मयंक राय,रामगोविन्द पटेल,देवेश कुमार जायसवाल, मो.अमन ,प्रदीप वर्मा,राजेश सिंह राज,आदर्श कुमार सिंह,नलिन राज,अमित यादव, गौरव वर्मा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुभाष राम, प्रो ध्रुव भूषण सिंह, और अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सफीर अहमद ,राष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। टीम मंगलवार को वाराणसी रांची एक्सप्रेस से रवाना हुई।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment