निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन में आवासीय भवन तथा जिला चिकित्सालय परिसर में मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
Janpad News Times
Updated At 03 Dec 2024 at 08:25 AM
पुलिस लाइन में निर्माणाधीन भवनों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता के मैटेरियल का उपयोग करते हुवे समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करे: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और उसकी जानकारी प्राप्त किए। जिसमें पाया गया कि बड़े भवनों का निर्माण कार्य बाउंड्रीवाल का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है छोटे भावनों का भी निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक मजदूरों को लगा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया साथ की निर्माण में उपयोग किए जा रहे मैटेरियल उच्च गुणवत्ता वाले रखने तथा समय समय पर टेक्निकल टीमों द्वारा जांच कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणधीन मेडिकल कालेज की बिल्डिंग का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने को निर्देश दिया।उन्होंने गुणवत्ता की जांच टेक्निकल टीम द्वारा समय समय पर कराते रहे।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता अच्छी रखते हुये समय सीमा में कार्यदायी संस्था कार्य पूर्ण कराए। जिस पर कार्यदाई संस्था महीने के अंत तक कार्य पूर्ण कराने की बात बताई गई
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सी एम एस तथा कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment