प्राथमिक विद्यालय : प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा के बच्चों में बैग और जूता का हुआ वितरण
Janpad News Times
Updated At 12 Dec 2024 at 17:23 PM
राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के सहयोग से हुआ वितरण।
चहनियां (चंदौली)। राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन अभियान भारत सरकार और डॉ. अजय सिंह चौहान के सहयोग से गुरुवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा पर छात्र-छात्राओं के बीच बैग, जूता, मोजा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी वाराणसी के उदघोषक राकेश यादव रौशन, विशिष्ट अतिथि शाहीद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा और समाजसेवी सैयद सरफ़राज़ पहलवान थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश यादव रौशन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश के हर बच्चे को शिक्षा मिले, सब पढ़े और सब आगे बढ़े। इसलिए सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा दी जा रही है।
विशिष्ट अतिथि शाहीद खान पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा वाराणसी ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास होता है। हम लोगों का प्रयास है कि देश के हर बच्चे को शिक्षा मिले। दूसरे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच आरएसएस के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैयद सरफराज पहलवान ने कहा कि जीवन का आधार ही शिक्षा है। बिना शिक्षा के व्यक्ति पशु के समान है। प्रधानमंत्री जी ने हर गरीब के बच्चे को शिक्षित करने का संकल्प लिया है। संचालन प्रधानाध्यापक फैयाज अहमद ने और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सरोज यादव ने किया।
इस मौके पर सरोज यादव, आशुतोष सिंह,प्रीतम मिश्रा, कामिनी तिवारी , ख़ुर्शीद खान, शारिक शेख़, गुड्डू यादव गीता देवी, उर्मिला देवी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment