जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता : परिषदीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में धानापुर नौवीं बार बना चैंपियन
Janpad News Times
Updated At 24 Nov 2024 at 06:42 AM
परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एक बार फिर धानापुर विकास खंड के विद्यालयों के खिलाड़ियों ने जिला चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। शनिवार को साहूपुरी स्थित के खेल मैदान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन हुआ जिसमें सर्वाधिक पदक धानापुर के खिलाड़ियों ने जीता।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हरि विद्या मंदिर विद्यालय के समीप साहूपुरी में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हो गया। दो दिनों में नौ ब्लॉकों के बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई।
धानापुर ब्लॉक नौवीं बार जिला चैंपियन बना। इस उपलब्धि के लिए धानापुर खेल व्यायाम शिक्षक दिलीप कुमार को लोगों ने बधाई दी। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। । जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने प्रतियोगिता में शामिल शिक्षकों और छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करें।
गोला प्रक्षेप बालक वर्ग में चकिया के आरिफ मंसूरी, बालिका वर्ग में नौगढ़ की सीनू, चक्का फेंक बालक वर्ग चंदौली निखिल गिरी, बालिका वर्ग में चकिया की ज्योति प्रथम रही। वालीबॉल में बालक वर्ग में बरहनी, बालिका वर्ग में सकलडीहा, बैडमिंटन एकल बालक वर्ग में अनुज पाल, बालिका एकल सकलडीहा की गुंजा कुमारी, बालक कबड्डी में धानापुर, बालिका में बरहनी की टीम विजेता रही।
बालक खो खो में चकिया, बालिका वर्ग में बरहनी की टीम ने बाजी मारी। पूरे खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 160 अंक प्राप्त कर धानपुर प्रथम, 99 अंक के साथ चकिया दूसरे और 90 अंकों के साथ बरहनी तीसरे स्थान पर रहा।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment