Thursday, 12 Dec 24 07:12:38 AM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

वाणिज्य विभाग : वाणिज्य विभाग की गई समीक्षा,दिया गया लक्ष्य

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 05 Dec 2024 at 17:41 PM

Follow us on

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.10 प्रतिशत अधिक राजस्व

चंदौली। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मुख्यालय हाजीपुर में वाणिज्य विभाग की उपलब्धियों एवं निर्धारित लक्ष्य पर एक उच्चस्तरीय बैठक की ।बैठक में अप्रैल से अक्टूबर तक वाणिज्य विभाग द्वारा प्राप्त उपलब्धियों एवं निर्धारित लक्ष्यों की समीक्षा की गयी ।जिसमें यात्री सेवा, माल लदान में वृद्धि, गुड्स शेड, क्षमता वृद्धि के तहत् गति शक्ति कार्गो टर्मिनल सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी ।

पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए 33 हजार 624 करोड़ रूपए प्रारंभिक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है । इस लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में कार्य करते हुए चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर माह तक पैसेंजर, गुड्स सहित विभिन्न श्रोतों से कुल 18 हजार 439 करोड़ रूपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष के अक्टूबर माह तक प्राप्त राजस्व की तुलना में 5.25 प्रतिशत अधिक है । पूर्व मध्य रेल द्वारा चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर माह तक यात्री यातायात से 2767 करोड. रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.10 प्रतिशत अधिक है । इसी तरह पिछले वित्त वर्ष के अक्टूबर माह तक की तुलना में 3.41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चालू वर्ष के अक्टूबर तक माल ढुलाई से 15,304 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ ।

यात्रियों की सुविधा के लिए पटना मे यात्री आरक्षण प्रणाली डाटाबेस केंद्र (पीआरएस डाटाबेस केंद्र) 21 नवंबर, 2024 से कार्यरत है । इस डटाबेस से अब तक 216 ट्रेनों की नियत समय पर फायरिंग की जा रही है । यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) से संबंधित सभी ऑनलाइन गतिविधियाँ, जो अब तक कोलकाता स्थित डाटाबेस में की जाती थीं, उन्हें अब पटना में किया जा रहा है। इसके प्रारंभ हो जाने से नियत समय पर ट्रेनों की चार्टिंग, ट्रेनों के कोचों में किसी तरह के बदलाव, गाड़ियों का निरस्तीकरण/मार्ग परिवर्तन सहित रेल परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी अब अद्यतन रूप से उपलब्ध हो रही है । चालू वर्ष के दौरान अब तक 40 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की कमीशनिंग की गयी है । इस प्रकार अब तक पूर्व मध्य रेल के 57 स्टेशनों पर कुल 167 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की कमीशनिंग की जा चुकी है जिससे यात्री काफी लाभान्वित हो रहे हैं । बैठक के दौरान इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण सेवाओं आदि की महाप्रबंधक ने समीक्षा की ।

अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद सहित वाणिज्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे ।यह जानकारी सरस्वती चन्द्र मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।