Tuesday, 10 Dec 24 08:33:31 PM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

रेल हादसा : ट्रेन से कटकर व्यापारी की मौत

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 02 Dec 2024 at 17:59 PM

Follow us on

चंदौली। निमंत्रण कर रात में घर जा रहे सकलडीहा कोतवाली के बड़वलडीह गांव निवासी दुकानदार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद व्यापारियों में भी शोक रहा। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर शोक जताया।

बताया जाता है कि बड़वलडीह गांव

के पूर्व प्रधान खरपत्तू यादव के 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव की सकलडीहा स्टेशन बाजार में मोटर पार्ट्स की दुकान है। वह रविवार को रात्रि में दुकान बंद कर निमंत्रण करने गए थे। निमंत्रण के उपरांत सहयोगी के साथ घर जा रहे थे। इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय दोनों तरफ से ट्रेनें आ गईं। वीरेंद्र एक तरफ की ट्रेन देखे, लेकिन दूसरी तरफ की गाड़ी को नहीं देख पाए। वीरेंद्र यादव पैर से

दिव्यांग थे। इसलिए उन्हें चलने में थोड़ी दिक्कत होती थी। ट्रेन के आने पर भाग नहीं पाए ।अचानक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो तत्काल रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए रात में ही बलुआ गंगा घाट पर अंत्येष्टि कर दिए। सूचना के बाद सकलडीहा स्टेशन बाजार में मातम छा गया व्यापारियों ने दुकान बंद कर शोक संवेदना व्यक्त किया।