अंतर महाविद्यालयी रस्साकसी प्रतियोगिता : अंतर महाविद्यालयी पुरुष वर्ग में बलदेव पीजी कॉलेज तथा महिला वर्ग में अग्रसेन पीजी कॉलेज रहा प्रथम
Janpad News Times
Updated At 05 Dec 2024 at 17:54 PM
धानापुर (चंदौली)। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को अंतर महाविद्यालयी रस्साकसी( पुरुष एवं महिला संवर्ग )प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) सुभाष राम, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह तथा ब्लाक प्रतिनिधि विमल सिंह दादा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।
पुरुष और महिला संवर्ग में क्रमशः 6 और 7 टीमों ने प्रतिभाग़ किया जिसमें पुरुष वर्ग में बलदेव पीजी कॉलेज विजेता तथा महादेव पीजी कॉलेज उपविजेता रहा । पुरुष संवर्ग में हरिशचंद्र पीजी कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला संवर्ग में अग्रसेन पीजी कॉलेज ने प्रथम तथा बलदेव पीजी कॉलेज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और महादेव पीजी कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य रेफरी की भूमिका संजय कुमार सिंह ने निभाई तथा अन्य ऑफिशियल की भूमिका सैयद दुलारे हुसैन ने निभाई। साथ में महादेव पीजी कॉलेज के डॉक्टर धर्मेंद्र कोच के रूप में मौजूद रहे तथा अग्रसेन पीजी कॉलेज की तरफ से डाक्टर नंदनी पटेल मैं बलदेव पीजी कॉलेज की तरफ से डॉक्टर सुमन सिंह , तथा डॉक्टर तरुण उपाध्याय तथा हरिशचंद्र पीजी कॉलेज की तरफ से बृजेश पटेल सर तथा राजकुमार यादव सर उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का की शुरुआत प्रोफेसर सुभाष राम ने मुख्य अतिथि डॉक्टर समीम राईन सकलडीहा पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष को को अंग वस्त्र और टोकन आफ लॉ देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात उन्होंने अन्य महाविद्यालयों से आए कोच की भूमिका में आए सभी सम्मानित मैनेजर को टोकन आफ लॉ देकर के सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नौशाद अहमद ने किया ।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment