चंदौली पुलिस : अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार ।
Janpad News Times
Updated At 05 Dec 2024 at 18:01 PM
चंदौली। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को चकियाँ तिराहा टेम्पो स्टैंड थाना अलीनगर से चेकिंग के दौरान तीन बैंग मे 11 बोतल रायल स्टेज 09 बोतल सिंगनेचर 12 अदद एन्टी क्यूरी 12 अदद आफ्टर डार्क 18 ट्रेट्रा पैक 8PM अंग्रेजी नाजायज शराब बरामद कर 03 तस्कर 1. मोहित कुमार पुत्र सुनील प्रसाद सिंह निवासी वार्ड नं0 16 सकरवार टोला मोकामा थाना मोकामा जिला पटना बिहार उम्र 29 वर्ष 2. अंकित कुमार पुत्र सिद्धनाथ शर्मा निवासी पडरी थाना बिहिटा जिला पटना बिहार उम्र 24 वर्ष 3. कुनाल साहनी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी पूर्वी लोहानीपुर दास लेन कहार टोली मोड़ थाना कदम कुआ जिला पटना बिहार उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. मोहित कुमार पुत्र सुनील प्रसाद सिंह निवासी वार्ड नं0 16 सकरवार टोला मोकामा थाना मोकामा जिला पटना बिहार उम्र 29 वर्ष
2. अंकित कुमार पुत्र सिद्धनाथ शर्मा निवासी पडरी थाना बिहिटा जिला पटना बिहार उम्र 24 वर्ष
3. कुनाल साहनी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी पूर्वी लोहानीपुर दास लेन कहार टोली मोड़ थाना कदम कुआ जिला पटना बिहार उम्र 32 वर्ष
विवरण पूछताछ- तीनो अभियुक्तगण से बरामद शराब के सम्बन्ध में पूछा गया तो बता रहे है कि यह शराब हम लोग भिन्न भिन्न दुकानो से थोडी थोडी मात्रा मे खरीदकर पार्टी करने हेतु बिहार लेकर जा रहे थे।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment