Thursday, 12 Dec 24 03:58:36 PM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

Weather : उत्तर भारत में हवा अब भी खराब, पांच दिन घने कोहरे के आसार;

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 21 Nov 2024 at 06:45 AM

Follow us on

  • दिल्ली और बहादुरगढ़ में जहां वायु प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में रहा। वहीं, एनसीआर के अन्य प्रमुख शहरों में यह बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। 

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। 

पांच दिन घने कोहरे के आसार हैं। पूरे एनसीआर में हवा जहरीली बनी हुई है। इसे देते हुए गंभीर वायु प्रदूषण के बीच बड़ा फैसला करते हुए दिल्ली सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की व्यवस्था लागू कर दी है।

दिल्ली सरकार में 80 विभागों, विभिन्न एजेंसियों और दिल्ली नगर निगम में कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 1.40 लाख है। वहीं, गुरुग्राम की आईटी कंपनियों में भी वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में 23 नवंबर तक कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। 

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत को प्रदूषण के चरम हालात से मामूली राहत तो मिली, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अब भी गंभीर और बहुत खराब स्थिति में है। हरियाणा का बहादुरगढ़ देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां बुधवार शाम चार बजे औसत एक्यूआई 423 दर्ज किया गया। हालांकि सुबह के समय यह 426 तक पहुंच गया था।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब भी गंभीर श्रेणी में बना है और एक्यूआई 419 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 11.1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सीजन की सबसे सर्द रात के बाद हवा में थोड़ी तेजी आई, जहरीली धुंध का आवरण कुछ छटा और बुधवार को धूप खिली तो सांसों पर संकट थोड़ा कम हुआ। उत्तर पश्चिम की दिशा से चलने वाली सतही हवाओं में कुछ तेजी से अगले दो-तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहने का अनुमान है।