Thursday, 12 Dec 24 09:19:33 PM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

एक्सपोजर विजिट : राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में चयनित 100 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट के लिए किया गया रवाना आन

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 12 Dec 2024 at 17:18 PM

Follow us on

कमालपुर (चंदौली) l धानापुर विकासखंड क्षेत्र के दर्जनों परिषदीय विद्यालयों के राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में चयनित 100 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम रखा गया l कार्यक्रम का शुभारंभ धानापुर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह तथा प्रा0 शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बस को हरी झंडी दिखाकर किया इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों ( कक्षा 6 से 8 तक ) के छात्र / छात्राओ में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति,प्रक्रियाओ और विधियों की सम्यक समझ विकसित किये जाने के उदेश्य से " राष्ट्रीय आविष्कार अभियान " के अंतर्गत चयनित 100 उत्कृष्ट छात्र - छात्राओं कों एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा हैं l जिसमें बच्चों कों काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कला भवन रामनगर स्थित पारले- जी बिस्कुट फैक्ट्री तथा विश्वनाथ जी का दर्शन करा कर एक्सपोजर विजिट कराया गया l

एक्सपोजर विजिट के दौरान एआरपी ने छात्र-छात्राओं को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कला भवन रूबरू कराया गया तथा उन्हें कई विशेष चीजों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई l इसको देखकर वह समझ कर बच्चे कुछ नई चीजें कर सके l इसके साथ ही बच्चों को रामनगर स्थित पारले -जी फैक्ट्री में भ्रमण करा कर वहां की गतिविधियों के बारे में दिखाया व बताया गया l साथ ही साथ बच्चों को काशी विश्वनाथ जी का भी दर्शन कराया गया l इस दौरान एआरपी इरफान अली मंसूरी,अशोक कुमार पाल, संजय कुमार यादव, संजय राम, अमित कुमार जायसवाल,राना प्रताप व शिक्षक इमरान खान,जैद अहमद, शिवम् पाण्डेय, सांतनु यादव ,विवेक कुमार ,मनीष यादव,झब्बू पाल,गीता गुप्ता, सोनू भारती आदि लोग उपस्थित रहेंl