सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांव का किया निरीक्षण
चंदौली
8:30 PM, August 5, 2025
Follow Us:
विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांव का लिया जायजा, सुनी समस्या धानापुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पीएसी के नाव से मंगलवार को क्षेत्र के प्रसहटा, रामपुर दिया और गद्दोचक का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी कुंदन राज भी रहे । उन्होंने हिंगुतरगढ़ और गद्दोचक के पास बनी बाढ़ चौकी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने चौकी पर रहे लोगों से उनकी समस्या सुनी और सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तहसील प्रशासन से कहा। उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की समस्या न हो।
Advertisement