जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने जनपद के धानापुर क्षेत्र में बाढ़ का लिया जायजा
धानापुर चंदौली
8:39 PM, August 3, 2025
जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण धानापुर। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने धानापुर क्षेत्र के मेढ़वा, नगवां सहित आसपास के बाढ़ संभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जलभराव और खतरे की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए और कहा कि निचले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जाए। साथ ही, राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रभावित परिवारों को समय पर भोजन, पीने का पानी, दवाइयां और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए टीमें सक्रिय कर दी हैं और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है।
Advertisement