जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का लिया जायजा
रामगढ़, चंदौली
4:00 PM, August 21, 2025
Follow Us:
चहनिया क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जन्मोत्सव (22 से 24 अगस्त 2025) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मठ प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, खंड विकास अधिकारी चहनिया राजेश नायक सहित अन्य अधिकारी और मठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement