25 हजार का इनामिया गौ-तस्कर गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
धानापुर, चंदौली
12:56 PM, Jan 12, 2026
थाना धानापुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामिया गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र ईश्वर देव, निवासी ग्राम महुजी, थाना धीना, जनपद चंदौली, लंबे समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी था तथा पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त इलाके में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना धानापुर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ गौ-तस्करी, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से गौ-तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक धानापुर, चौकी प्रभारी तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।
Advertisement
