चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत धानापुर ब्लाक परिसर में 46 जोड़े बंधे दांपत्य सूत्र में
धानापुर, चंदौली
10:49 AM, Dec 13, 2025
धानापुर। शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 47 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित था, लेकिन एक जोड़ा उपस्थित न होने के कारण 46 जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच संपन्न कराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह रहे। इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि “बेटियां अब गरीब परिवारों के लिए बोझ नहीं हैं। सरकार उनकी शादी की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है।” उन्होंने बताया कि जहां पूर्व में सरकार शादी के लिए 20 हजार रुपये देती थी, वहीं वर्तमान सरकार एक लाख रुपये खर्च कर रही है, जिसमें 60 हजार रुपये लड़की के खाते में, 25 हजार रुपये का सामान तथा 15 हजार रुपये विवाह व्यय के रूप में दिए जा रहे हैं। अतिथियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार, प्रमाणपत्र और आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह के लिए आकर्षक मंडप, बाजा-बारात के साथ व्यवस्था की गई थी। अतिथियों और बारातियों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास खंड अधिकारी विजय कुमार, एडीओ समाज कल्याण सौरभ सिंह, कमलकांत मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, ग्राम प्रधान रामजी कुशवाहा, फिरोज खान, आशुतोष सिंह ‘मिंटू’, दयाल शरण श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार ‘पीके’ ने किया।
Advertisement
