खुरपका, मुंहपका रोग से पशु पालक परेशान
चंदौली
9:21 AM, Dec 1, 2025
नरौली में खुरपका–मुंहपका का कहर, दो दर्जन से अधिक पशु बीमार पशुपालकों में दहशत, आर्थिक संकट गहराया धानापुर। क्षेत्र के नरौली गांव में खुरपका–मुंहपका एफएमडी रोग तेजी से फैलता जा रहा है, जिससे पूरे गांव के पशुपालकों में दहशत का माहौल बन गया है। बीते एक सप्ताह से गांव के कई घरों में मवेशी गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका दूध उत्पादन कम हो गया है। पशुपालकों को इलाज के साथ-साथ आर्थिक बोझ की भी दोहरी मार झेलनी पड़ रही है पशुपालक अशोक यादव ने बताया कि उनके पशु पिछले कई दिनों से बीमार हैं। “खुर पक गया है, जानवर चल भी नहीं पा रहा, मुंह में छाले पड़ गए हैं और लगातार लार गिर रही है,” उन्होंने कहा।स्थिति इतनी गंभीर है कि कई पशु खाना-पीना तक छोड़ चुके हैं।गांव के पशुपालक जय हिंद यादव, सुदामा, लक्ष्मीनारायण, श्यामनारायण, संदीप और राजेश यादव के मवेशी भी इसी बीमारी की चपेट में हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव में दो दर्जन से अधिक पशु बीमार हैं, जिससे दुग्ध उत्पादन लगभग आधा हो गया है। इससे परिवारों की आय पर भारी असर पड़ा है। पशुपालकों का कहना है कि उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को कई बार जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में तुरंत स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए, दवाएं उपलब्ध कराई जाएँ और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो बीमारी और फैल सकती है तथा बड़े पैमाने पर नुकसान होने की संभावना है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ आनंद कुमार पशु पालकों के इस स्थिति में भी फोन नहीं उठा रहे हैं। पशु पालक होम्योपैथ के सहारे पशुओं का इलाज कर रहे हैं।
Advertisement
