मुगलसराय–पड़ाव इलाके में अवैध मीट दुकानों पर फिर चला प्रशासन का डंडा
चंदौली
7:38 PM, Dec 26, 2025
बिना लाइसेंस संचालित एक दर्जन से अधिक दुकानें सीज, एसडीएम अनुपम मिश्रा और ईओ की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप चंदौली। जिले के मुगलसराय (पीडीडीयू नगर) और पड़ाव क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन की दुकानों के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया। उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बिना लाइसेंस संचालित दुकानों को तत्काल बंद कराया। अधिकारियों ने चकिया तिराहा और पड़ाव चौराहे के आसपास निरीक्षण कर नियमों की अनदेखी कर चल रही दुकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक अवैध मीट दुकानों को सीज किया गया और अतिक्रमण भी हटवाया गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि बिना वैध लाइसेंस के किसी भी स्थिति में मीट की दुकान संचालित नहीं होने दी जाएगी। जिन दुकानदारों के पास आवश्यक लाइसेंस और स्वीकृति होगी, उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी, लेकिन बिना अनुमति व्यवसाय करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय नागरिकों ने अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार होगा।
Advertisement
