मानव मन की शांति के लिये योग साधना जरूरी : संतोष अग्रवाल
संतोष अग्रवाल जी ने कहा कि विहंगम योग की साधना के अभ्यास से एक मानव का मन सहज मे ही नियंत्रित और संयमित हो जाता है स्वास्थ्य, सुख और शांति का अमोघ मंत्र है योग साधना l
चंदौली

5:30 PM, July 24, 2025
पीडीडीयू नगर। सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संत समाज के तत्वावधान में चंदौली स्थित मुगलसराय में विहंगम योग समारोह का भव्य आयोजन किया गया l विहंगम योग संस्थान के युवा प्रचारक एवं योग प्रशिक्षक संतोष अग्रवाल जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विहंगम योग से ही मन पर नियंत्रण संभव है l आज समाज में जो भी विसंगतिया फैल रही है उसका एक मात्र कारण हमारे मन का अनियंत्रित होना l अनियंत्रित मन की उपज है आतंकवाद, अनियंत्रित मन की जननी है भ्रष्टाचार l संतोष अग्रवाल जी ने कहा कि विहंगम योग की साधना के अभ्यास से एक मानव का मन सहज मे ही नियंत्रित और संयमित हो जाता है स्वास्थ्य, सुख और शांति का अमोघ मंत्र है योग साधना l श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि चिन्ता और तनाव से घिरा हुआ आज का यह जीवन प्रभावित लोगों को निरन्तर रौंदने में लगा हुआ है l बढ़ती हुई मौतें और घटता हुआ जीवन स्तर आज मनुष्य इसके बीच है l आज मानव समाज के जीवन में चिन्ता, डिप्रेशन, अवसाद, चिड़चिड़ापन आदि कई शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रोगों से ग्रस्त है इस दिशा में विहंगम योग साधना का अभ्यास हमें उन समस्याओं उन्मुक्त कर देता है l अतः हम सभी इस साधना से जुड़कर योग एवं ध्यान का अभ्यास अवश्य करना चाहिए l विहंगम योग की साधना मनोनिग्रह की साधना है, वैज्ञानिक साधना है, और अनुभव पूर्ण साधना है l कार्यक्रम में विभिन्न भजनों की प्रस्तुति भी हुई और कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ एवं महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम में अखिल सिंह , रमाकांत, मीना गुप्ता, निशा देवी, सुनीता सिंह, छोटे लाल गुप्ता आदि लोग मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
Advertisement