चंदौली में महिला कल्याण विभाग दे रहा लाभ, ऑनलाइन करें आवेदन
योजनाओं के तहत पात्र बच्चों को प्रति माह 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
चंदौली

प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार
3:30 PM, Dec 28, 2025
असहाय बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से मिल रही 4 हजार रुपये मासिक सहायता
चंदौली । महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद चंदौली के पात्र असहाय बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन पोर्टल https://www.mbsyup.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इन योजनाओं के तहत पात्र बच्चों को प्रति माह 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को निर्धारित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला प्रोबेशन कार्यालय, चंदौली से संपर्क कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
पिता या माता / दोनों माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
माता या अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
बच्चे का एनपीसीआई लिंक बैंक पासबुक (यदि संरक्षक माता है)
बच्चे का स्कूल प्रमाण पत्र
Advertisement
बच्चे के पासपोर्ट साइज फोटो
माता-पिता व बच्चे का आधार कार्ड
अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र
