नेगुरा गांव में सर्पदंश से महिला की मौत, उपला निकालते समय हुआ हादसा
परिजनों ने इलाज के साथ साथ झाड़ फुक कर भी जान बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
धानापुर चंदौली

7:09 AM, July 30, 2025
धानापुर । क्षेत्र के नेगुरा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय महिला की सर्पदंश से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोनमति देवी 28 वर्ष पत्नी चंदन घर में खाना बनाने के लिए उपले निकाल रही थीं, तभी उपलों के पास छिपे एक सांप ने उन्हें डस लिया। सर्पदंश के बाद परिजनों ने तत्काल निजी चिकित्सालय पहुंचाया और झाड़-फूंक का भी सहारा लिया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
Advertisement
शाम करीब 6 बजे परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना धानापुर को दी। प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।