टेस्ट में क्यों हारा भारत? स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताई वजह
IND VS ENG
नई दिल्ली

11:14 PM, June 26, 2025
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि लीड्स टेस्ट में भारत की हार का कारण गलत टीम का चुनाव है। उन्होंने कहा कि शार्दुल ठाकुर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए था। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला गया। मंगलवार को खत्म हुए इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल कर ली।इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्टइंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे और इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर ऑलआउट कर छह रनों की मामूली बढ़त हासिल कर ली थी। भारत की दूसरी पारी चौथे दिन 364 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने कुल 370 रनों की बढ़त हासिल कर इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने आखिरी दिन आसानी से लक्ष्य हासिल किया और 0-1 से सीरीज में बढ़त लेने में सफल रहा। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 373 रन बनाकर जीत हासिल की। ब्रॉड ने बताया हार का कारणब्रॉड ने 'फॉर द लव ऑफ क्रिकेट' में कहा- ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि उन्होंने टीम का चयन गलत किया है। शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को खेलना चाहिए था। खास तौर पर पिच के प्रकार और कलाई के स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण स्थिति को देखते हुए कुलदीप बड़ा अंतर पैदा कर सकते थे।' लीड्स टेस्ट में शार्दुल ने कुल दो विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 6.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बेन डकेट और हैरी ब्रूक का विकेट मिला।बुमराह की अनुपलब्धता पर किसे मिले तरजीह?इस दौरान ब्रॉड ने बर्मिंघम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता पर बात की। उन्होंने कहा कि अगर तेज गेंदबाज को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जाता है तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'अगर एजबेस्टन में बुमराह को आराम दिया जा रहा है, तो मैं अर्शदीप सिंह को लाने का लुत्फ उठाऊंगा। बाएं हाथ का कोण और गेंद को जल्दी स्विंग करने की उनकी क्षमता भारत के गेंदबाजी आक्रमण को कुछ अलग पेश कर सकती है। जबकि दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने सुधार किया, लेकिन कुल मिलाकर आक्रमण में नियंत्रण और विकेट लेने की धमकी की कमी थी। यह घबराहट की स्थिति नहीं है। आप एक हार के बाद योजनाओं को खत्म नहीं कर सकते। भारत ने टेस्ट को अधिकांश समय नियंत्रण में रखा और उसे बड़े पैमाने पर बदलाव के बजाय बस कुछ बदलावों की जरूरत है।'
Advertisement