प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी तो गुस्साए पिता ने चाकू से किया हमला
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरामारूफपुर निवासी कुणाल गुप्ता (22) अपने दो दोस्तों संजय निषाद (16) और बाबूखान (22) के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लड़की के परिवार को इसकी भनक लग गई। गुस्से में आकर प्रेमिका के पिता घनश्याम ने नहर के पास सड़क पर तीनों पर चाकू से हमला कर दिया।
सुल्तानपुर

12:41 PM, July 28, 2025
युवक की मौत
जे एन टी डेस्क
यूपी के सुल्तानपुर जिले में कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गोलपुर गांव में रविवार रात को नहर किनारे एक 16 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वो अपने दोस्त के साथ उसकी प्रेमिका से मिलने गया था तभी प्रेमिका के नाराज पिता ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरामारूफपुर निवासी कुणाल गुप्ता (22) अपने दो दोस्तों संजय निषाद (16) और बाबूखान (22) के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लड़की के परिवार को इसकी भनक लग गई। गुस्से में आकर प्रेमिका के पिता घनश्याम ने नहर के पास सड़क पर तीनों पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में आरोपी ने सबसे पहले कुणाल को चाकू मारा, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसने दोस्त संजय निषाद पर हमला किया। चाकू से हुए घातक वार से वो जमीन पर गिर गया। अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा साथी बाबूखान किसी तरह वहां से कुणाल को लेकर भाग निकला। घायल कुणाल ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर रात करीब 1 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और संजय का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने आरोपी पिता घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुणाल, प्रेमिका और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी का निशाना कुणाल था। कुणाल पर वार करने के बाद आरोपी ने दूसरा वार किया, जो कुणाल के साथ मौजूद उसके दोस्त संजय को लग गया। संजय को लगी चोट घातक साबित हुई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।