WhatsApp ने पेश किया इन-बिल्ट ट्रांसलेशन फीचर, अब बिना थर्ड-पार्टी ऐप के होगा मैसेज का अनुवाद
WhatsApp केवल चैटिंग ऐप नहीं रह गया है, बल्कि काम, पढ़ाई और आपसी संपर्क का एक अहम माध्यम बन चुका है। ऐसे में भाषा की बाधा कई बार बातचीत में परेशानी पैदा करती है। इसी समस्या के समाधान के लिए WhatsApp ने अपना नया इन-बिल्ट ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब यूजर्स सीधे WhatsApp पर ही मैसेज का अनुवाद कर सकेंगे।

3:23 PM, Dec 16, 2025
आज के डिजिटल दौर में WhatsApp केवल चैटिंग ऐप नहीं रह गया है, बल्कि काम, पढ़ाई और आपसी संपर्क का एक अहम माध्यम बन चुका है। ऐसे में भाषा की बाधा कई बार बातचीत में परेशानी पैदा करती है। इसी समस्या के समाधान के लिए WhatsApp ने अपना नया इन-बिल्ट ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब यूजर्स सीधे WhatsApp पर ही मैसेज का अनुवाद कर सकेंगे।
यह नया फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे बातचीत पहले से ज्यादा आसान और सहज हो जाएगी।
क्या है WhatsApp का ट्रांसलेशन फीचर
WhatsApp का यह फीचर किसी भी दूसरी भाषा में आए मैसेज को तुरंत यूजर की पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है। विदेश में रहने वाले दोस्तों से बातचीत हो, इंटरनेशनल क्लाइंट से चैट या नई भाषा सीखने की कोशिश—यह फीचर बिना किसी रुकावट के संवाद को आगे बढ़ाने में मदद करता है।
लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। Android यूजर्स Google Play Store और iPhone यूजर्स App Store से ऐप को अपडेट कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, यह फीचर चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जा रहा है, इसलिए सभी यूजर्स को यह एक साथ उपलब्ध नहीं होगा।
मैसेज को कैसे करें ट्रांसलेट
चैट खोलें और संबंधित मैसेज पर कुछ सेकंड तक लॉन्ग प्रेस करें
Android में तीन डॉट्स वाले मेन्यू और iOS में कॉन्टेक्स्ट मेन्यू पर टैप करें
“Translate” विकल्प चुनें
