आधा दर्जन माइनर में गुरुवार को भी सिंचाई के लिए नहीं पहुंचा पानी
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के दौड़े के बाद जिम्मेदार एस डीओ और जेई का वेतन रोका
चंदौली

3:24 PM, July 9, 2025
नवीन राय
धीना बरहनी विकास खण्ड के धीना अमड़ा क्षेत्र की मुख्य नहरों, रजवाहों तथा माइनरों का जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार की शाम स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टेल तक पानी न पहुंचने, नहरों की दुर्दशा और सफाई में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सिंचाई से जुड़ी समस्याओं के तत्काल निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।और विभिन्न नहरों माइनरो के हेड का दौरा कर मौके पर किसानों से भी मुलाकात की और पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को हेड से लेकर टेल तक निर्बाध रूप से सिंचाई का पानी उपलब्ध हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीओ मनीष सिंह और जेई राकेश कुमार सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए, वहीं अधिशासी अभियंता हरेंद्र सिंह को समय-समय पर निरीक्षण न करने पर चेतावनी दी गई। डीएम ने उन्हें जल्द से जल्द सभी नहरों व रजवाहों का पुनः निरीक्षण कर टेल तक पानी पहुंचाने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि जरूरत पड़ी तो पानी की क्षमता बढ़ाकर किसानों की सिंचाई संबंधी आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों से सतत संवाद में रहने और हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Advertisement
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी बुद्धवार को माइनरो में पानी नहीं पहुंचा किसान नेता मुन्ना सिँह ने कहा आज भी पानी धीना, बरली, सुढना, सहित अन्य माइनर में नहीं पहुंचा।