सामाजिक न्याय की मुखर आवाज़: सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
देश की आज़ादी के बाद संसद में पिछड़े, दलित एवं वंचित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने वाले जनप्रतिनिधियों में मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बहन श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने संसद से लेकर सड़क तक सामाजिक न्याय और समान अवसर के लिए निरंतर संघर्ष किया है।
मिर्जापुर

7:11 AM, Jan 6, 2026
हनीफ खान ब्यूरो
जनपद न्यूज़ टाइम्समिर्जापुर। देश की आज़ादी के बाद संसद में पिछड़े, दलित एवं वंचित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने वाले जनप्रतिनिधियों में मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बहन श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने संसद से लेकर सड़क तक सामाजिक न्याय और समान अवसर के लिए निरंतर संघर्ष किया है।
अनुप्रिया पटेल द्वारा उठाए गए प्रमुख जनहितकारी एवं सामाजिक न्याय से जुड़े कार्य इस प्रकार हैं—
13-पॉइंट रोस्टर प्रणाली का एनडीए बैठक में विरोध कर उसे समाप्त कराया।
मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण पुनः बहाल कराया।
नवोदय एवं सैनिक विद्यालयों में 27% ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित कराया।
ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने की मांग उठाई और उसे पूरा कराया।
सैनिक विद्यालयों में महिलाओं के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाया, जो लागू हुआ।
प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम यशस्वी डॉ. सोनेलाल पटेल के नाम पर रखा गया।
फूलपुर-सोरांव मार्ग को यशस्वी डॉ. सोनेलाल पटेल के नाम से जोड़ा गया।
वीरांगना उदादेवी पासी की वीरता को पाठ्यक्रम में शामिल कराने का मुद्दा संसद में उठाया।
NEET में आरक्षण का मुद्दा सर्वप्रथम उठाकर आरक्षण सुनिश्चित कराया।
स्वतंत्रता सेनानी राजा जय लाल सिंह के नाम डाक टिकट जारी कराया।
