विद्युत उपकेंद्र पर दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने किया हंगामा, अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर मामला हुआ शांत
अधिशासी अभियंता विपिन कुमार उपकेंद्र पर पहुंचकर वहां के स्थिति से अवगत होते हुए उपकेंद्र पर 24 घंटा आपूर्ति देने के लिए अधीक्षण अभियंता से वार्ता किया ताकि रोस्टर के माध्यम से 18 घंटा आपूर्ति हो सके। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दो दिन के अंदर पूरी व्यवस्था सुधर जाएगी।
धानापुर चंदौली

ग्रामीणों को समझती पुलिस
11:07 PM, July 22, 2025

उपकेंद्र पर लॉग शीट का देखते अधिशासी अभियंता विपिन कुमार
धानापुर। 33/11 उपकेंद्र पर मंगलवार को दूसरे दिन भी बिजली नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने धानापुर सकलडीहा मार्ग पर चक्काजाम भी किया लेकिन पुलिस और संभ्रांत लोगों के समझने पर तुरंत सड़क से हट गए। ज्ञात हो को सोमवार को ग्रामीणों ने मात्र घंटा दो घंटा बिजली मिलने से आक्रोशित होकर एसडीओ और जे ई का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया था लेकिन मंगलवार को रात दुबारा बिजली नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण सैकड़ों के संख्या में उपकेंद्र पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और लाइनमैन और अवर अभियंता पर भड़ास निकाली और सड़क जाम करने लगे। स्थिति खराब होते देख पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। उपखंड अधिकारी सुधीर सिंह ने फीडरों पर चल रहे ओवरलोड को कम करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से लोड को अन्य उपकेंद्र पर स्थानांतरित कर समस्या को कुछ हद तक समाधान किया। ग्रामीणों के आक्रोश और मांग को देखते हुए अधिशासी अभियंता विपिन कुमार भी उपकेंद्र पर पहुंचकर वहां के स्थिति से अवगत होते हुए उपकेंद्र पर 24 घंटा आपूर्ति देने के लिए अधीक्षण अभियंता से वार्ता किया ताकि रोस्टर के माध्यम से भी 18 घंटा आपूर्ति हो सके। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दो दिन के अंदर पूरी व्यवस्था सुधार जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने लाइनमैन और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया जिसपर उन्होंने एस डी ओ सुधीर सिंह से कहा कि चिन्हित कर सभी लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को हटा कर अन्य कर्मचारियों को लगाएं जिससे आपूर्ति प्रभावित न हो। इस दौरान मुख्य रूप से मनोज सिंह, विमल सिंह, चंदू सिंह, राजू खान, मल्ली, शादाब खान, सोनू, इरशाद निजामी, इमरान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Advertisement

ग्रामीणों की समस्या सुनते अधिशासी अभियंता विपिन कुमार