ग्राम विकास अधिकारी सुनील को मिली धमकी, ब्लाक कर्मचारियों में आक्रोश
ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ने लिखित शिकायत देकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
धानापुर चंदौली

6:54 AM, July 23, 2025
धानापुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रसहटा में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ने लिखित शिकायत देकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन में उपस्थित होकर शासकीय कार्य कर रहे थे। इसी दौरान धर्मेंद्र यादव नामक व्यक्ति अपने पिता की मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने पंचायत भवन पहुंचा। तब उन्हें ये बताया कि जांचोपरांत उनके पिता की मृत्यु करी गांव में नहीं हुई इसलिए जिस व्यक्ति को जहां मृत्यु होती है वहीं से प्रमाणपत्र जारी होता है। इतने में ही धर्मेंद्र यादव ने न सिर्फ अपशब्द कहे, बल्कि जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
Advertisement
ग्राम सचिव ने इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार को लिखिए सूचना दिया। जिसपर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की । इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शरद यादव का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं लगातार हो रहे इन घटनाओं से ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों में भय के साथ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।