उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक, प्रबंधक महासभा की मांगों का किया विरोध
बैठक को संबोधित करते हुए वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी संतसेवक सिंह ने कहा कि प्रबंधक महासभा द्वारा शिक्षकों के हितों के खिलाफ जो मांगें की जा रही हैं, उनके विरोध में प्रदेश के हजारों शिक्षक सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
चंदौली

5:24 PM, September 6, 2025
वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक आज नगर पालिका इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सभी वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा का स्वागत करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी संतसेवक सिंह ने कहा कि प्रबंधक महासभा द्वारा शिक्षकों के हितों के खिलाफ जो मांगें की जा रही हैं, उनके विरोध में प्रदेश के हजारों शिक्षक सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष विद्याधर पांडेय ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद शिक्षकों को सेवा सुरक्षा और ट्रेजरी से वेतन भुगतान जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं मिली हैं। अब प्रबंधक महासभा द्वारा इन्हें छीनने का जो कुचक्र रचा जा रहा है, उससे शिक्षक समुदाय आहत है। उन्होंने कहा कि किसी भी सुविधा में कटौती शिक्षकों को स्वीकार नहीं होगी।
Advertisement
बैठक में अन्य वक्ताओं—वीरेंद्र प्रताप तिवारी, रामानंद यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, संतोष यादव, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, राजीव मिश्र, अनिल यादव, रामउग्रह गुप्ता, सुनील कुमार, प्रेम सिंह, अमरेंद्र सिंह, दुर्गविजय सिंह, छोटेलाल यादव, अर्पण कुमार, नीरज सिंह और शिवानंद गौतम—ने भी अपने विचार रखे।
बैठक की अध्यक्षता त्रिभुवन नारायण सिंह ने की तथा संचालन विनोद प्रजापति ने किया।