यूपी: प्रदेश के इन 30 जिलों में कल बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड से सटे इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
यूपी में मानसूनी बारिश का क्रम जारी है। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है।
लखनऊ

8:42 PM, July 5, 2025
रविवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि बारिश को लेकर पूरे प्रदेश में शनिवार को अच्छी बारिश के आसार थे लेकिन कई जगह केवल बूंदाबांदी और हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ा। ज्यादातर जगहों पर उमस ने थोड़ा परेशान भी किया। रविवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अयोध्या का तापमान सबसे अधिक 37 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं कानपुर का तापमान 36.8 डिग्री रहा। झांसी में सबसे कम तापमान 29.9 डिग्री दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तराखंड और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड से सटे जिलों में मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र और आसपास भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बूंदाबांदी व हल्की बारिश होगी। दोपहर में धूप हल्की धूप और उमस परेशान कर सकती है।
इन जिलों में है भारी बारिश का येलो अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।
Advertisement
यहां है मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।