यूपी पुलिस रेडियो विभाग भर्ती: असिस्टेंट ऑपरेटर आवेदन में सुधार का मौका, 3 से 6 जनवरी तक खुलेगी विंडो
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने रेडियो विभाग में असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। भर्ती बोर्ड ने रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (Assistant Operator) सीधी भर्ती-2025 के तहत भरे गए आवेदन पत्रों में सुधार के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया है।
लखनऊ

7:50 AM, Jan 3, 2026
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने रेडियो विभाग में असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। भर्ती बोर्ड ने रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (Assistant Operator) सीधी भर्ती-2025 के तहत भरे गए आवेदन पत्रों में सुधार के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया है।
नोटिस के अनुसार, आवेदन पत्र में संशोधन के लिए सुधार विंडो 3 जनवरी 2026 (सुबह 6 बजे) से 6 जनवरी 2026 (शाम 6 बजे) तक उपलब्ध रहेगी। इस अवधि में अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
आवेदन से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 पर प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र में संशोधन के लिए केवल एक बार ही अवसर दिया जा रहा है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि “अपडेट” करने से पहले आवेदन के प्रत्येक खंड को सावधानीपूर्वक जांच लें। एक बार आवेदन पत्र अपडेट हो जाने के बाद पुनः किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।
आज तक था आवेदन का आखिरी मौका
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक चली। इसके बाद अब 3 से 6 जनवरी 2026 तक केवल आवेदन में सुधार की सुविधा दी जा रही है।
इन विवरणों में नहीं होगा बदलाव
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, अभ्यर्थी आवेदन पत्र में
ओटीआर (OTR) से प्राप्त विवरण
