स्वच्छ नीर दिवस के तहत प्लेटफार्मों पर नलों के जल का किया गया जांच
चंदौली। रेलवे की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व मध्य रेलवे के पी डीडीयू जंक्शन पर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ नीर दिवस के तहत नलों के जल की जांच की गई। विभिन्न स्टालों पर पहुंच कर सफाई व्यवस्था को देखा गया। वहीं यात्रियों से वार्ता कर स्टेशन की साफ सफाई और खान पान व्यवस्था का फीड बैक लिया। यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने का आह्वान किया।
डीडीयू नगर

8:46 AM, Oct 13, 2025
चंदौली। रेलवे की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व मध्य रेलवे के पी डीडीयू जंक्शन पर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ नीर दिवस के तहत नलों के जल की जांच की गई। विभिन्न स्टालों पर पहुंच कर सफाई व्यवस्था को देखा गया। वहीं यात्रियों से वार्ता कर स्टेशन की साफ सफाई और खान पान व्यवस्था का फीड बैक लिया। यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने का आह्वान किया।
Advertisement
डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर स्वच्छता अभियान के तहत मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार और अक्षय कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसर में जल स्रोतों की गहन सफाई और निरीक्षण किया गया। जल भंडारण टैंकों और पाइपलाइन नेटवर्क की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। स्टेशनों पर पेयजल नलों, जल वेंडिंग मशीनों आदि की सफाई की गई। कोचों में जल भराव बिंदुओं पर हाइड्रेंट पाइप की स्टैकिंग और स्वच्छता की जांच की गई। स्टेशनों पर यात्रियों के लिए नल से उपलब्ध पानी की गुणवत्ता भी जांची गई। रेलवे परिसरों में जलभराव की संभावनाओं वाले स्थलों की सफाई की गई। इसी क्रम में रविवार को यात्रियों से वार्ता कर स्वच्छता के महत्व को समझाया गया।वहीं स्टालों पर पहुंच कर खान पान व्यवस्था की जांच की गई। इस दौरान स्टालों के पास साफ सफाई रखने, खाने की गुणवत्ता बनाए रखने का आह्वान किया गया। चेतावनी दी गई कि स्टालों के आस पास गंदगी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ज्योतिष प्रकाश, शशिभूषण सिंह आदि उपस्थित रहे।