विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) पदाधिकारियों और सदस्यों का दो-दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और आत्मा संरक्षण पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विभिन्न विद्यालयों—राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी पीएम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रावटसगंज और राजकीय इंटर कॉलेज सिरसिया ठाकुराई—की ओर से विद्यालय विकास योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।
सोनभद्र

8:46 PM, August 23, 2025
सोनभद्र। विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) के पदाधिकारी एवं सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 22 अगस्त से प्रारंभ होकर 23 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह के निर्देशन और संकुल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. श्रीमती आरती सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और आत्मा संरक्षण पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विभिन्न विद्यालयों—राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी पीएम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रावटसगंज और राजकीय इंटर कॉलेज सिरसिया ठाकुराई—की ओर से विद्यालय विकास योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।
Advertisement
अनुभवी मास्टर ट्रेनरों श्री अमर सिंह और श्री अनिल कुमार पासवान ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक अरविंद चौहान, पूनम यादव, आंचल जायसवाल, उर्वशी जायसवाल सहित कई अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन डीआईओएस जयराम सिंह के प्रेरणादायक उद्बोधन और छात्राओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।