पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर, तीन बाइक बरामद
आनन्द नेत्रालय के पास कस्बा मुगलसराय से चोरी की 03 मोटर साइकिल को बरामद किया । इस दौरान 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
मुगलसराय

बाइक के साथ गिरफ्तार युवकों के साथ पुलिस टीम
6:58 PM, June 30, 2025
चन्दौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर आनन्द नेत्रालय के पास कस्बा मुगलसराय से चोरी की 03 मोटर साइकिल को बरामद किया । इस दौरान 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
Advertisement
प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्ष क के निर्देश पर वाहनों की चोरी पर लगाने और चोरों की धर पकड़ के लिए अभियान चखाया जा रहा है। मुगलसराय पुलिस टीम गश्त की जा रही थी।इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि राममंदिर इलाके में आनंद नेत्रालय के पास चोरी की बाइक लिए कुछ संदिग्ध खड़े हैं।इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद 02 व्यक्ति को पकड़ा।जिनके कब्जे से 03 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप गुप्ता उर्फ बहादुर पुत्र कुन्जू गुप्ता निवासी कन्हैया टाकिज के बगल कैलाशपुरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष, रणवीर चौधरी पुत्र संजय चौधरी निवासी काली महल (आनन्द नगर) थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 19 वर्ष के रुप में हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।