बाइक ऑटो की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल, गंभीर
बाइक और ऑटो के आमने सामने के टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
चंदौली

6:19 AM, June 30, 2025
धानापुर। क्षेत्र के सकरारी गांव के सामने धानापुर अवही मुख्य मार्ग पर रविवार को शाम लगभग 6 बजे बाइक और ऑटो के आमने सामने के टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है को कस्बा निवासी आनंद राम पुत्र रामाशीष 21 वर्ष और मोनू पुत्र स्व सुदामा राम उम्र 25 वर्ष बाइक से रामराजाय के तरफ गृह कार्य से जा रहे थे। तभी सामने से आ रही टेंपो से टकरा गए। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया। दोनो का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है।
Advertisement