स्टेशन पर जांच के दौरान लावारिश बैग में मिले जिंदा कछुए
जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर लगातार गश्त की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर में एसआई संदीप कुमार राय के नेतृत्व में टीम प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर पहुंची। यहां एक लावारिश बैग पड़ा मिला। बैग के बारे में पूछताछ करने पर किसी ने उसे अपना नहीं बताया। इस बीच बैग में कुछ हलचल होती दिखी।
डीडीयू नगर

11:53 AM, August 19, 2025
चंदौली।पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर सोमवार की दोपहर में लावारिश बैग मिला। बैग में हलचल हो रही थी। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने जब बैग खोला तब उसमें से दो जिंदा कछुआ बरामद हुए। जीआरपी ने कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।
Advertisement
जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर लगातार गश्त की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर में एसआई संदीप कुमार राय के नेतृत्व में टीम प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर पहुंची। यहां एक लावारिश बैग पड़ा मिला। बैग के बारे में पूछताछ करने पर किसी ने उसे अपना नहीं बताया। इस बीच बैग में कुछ हलचल होती दिखी। जब बैग खोलकर देखा तब उसमें दो बड़े आकार के जिंदा कछुआ मिले। कछुओं को जीआरपी लाया गया। यहां वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग की टीम के पहुंचने पर कछुओं को उनके हवाले कर दिया गया। कछुआ कहां से कहां ले जाया जा रहा था। इसके बारे में पता नहीं चला। निरीक्षक ने बताया कि अनुमान है कि कछुओं को तस्करी कर बंगाल ले जाया जा रहा होगा। ट्रेन बदलने के लिए तस्कर यहां उतरा होगा। जीआरपी की गश्त देखकर बैग छोड़ कर भाग गया होगा। कछुओं को वन विभाग की टीम ले गई। आगे की कार्रवाई वन विभाग की टीम करेगी।