रामगढ़ में ट्रांसफार्मर जला, ग्रामीण परेशान
रामगढ़ उत्तरी छोर का ट्रांसफार्मर जल गया जिसके कारण रामगढ़ गांव के आधी आबादी का बिजली लगभग 24 घंटे से गुल है।
चाहनिया, चंदौली

खम्भे पर जला ट्रांसफार्मर
4:21 PM, August 5, 2025
सुधींद्र पांडेय
*रामगढ़ के आधी आवादी की बिजली गुल*
चहनियां । क्षेत्र के रामगढ़ गांव के उत्तर तरफ पंचायत भवन के पास लगा ट्रांसफार्मर सोमवार की रात्रि में दो बार ट्रिप करके जल लगा। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग एवं पोर्टल पर दर्ज कराई गयी। 24 घंटा बीतने के बाद भी अभी इसे बदल नहीं गया है। जिससे ग्रामीणो में रोष है।
Advertisement
बताया जाता है कि रामगढ़ उत्तरी छोर का ट्रांसफार्मर जल गया जिसके कारण रामगढ़ गांव के आधी आबादी का बिजली लगभग 24 घंटे से गुल है। गंगा में बाढ़ का पानी लगातार कई दिनों बढ़ने से विषैली जीव जंतु घूमते नजर आ रहे हैं। इसमें ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव में प्रकाश, हवा,पानी समेत कई तरह की समस्या गांव में होने लगी है । ग्रामीणों का कहना है की हर महीने ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी अधिकारियो द्वारा अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर न लगाना पूरी तरह लापरवाही को दर्शाता है ।