ट्रांसफार्मर जले पांच दिन बीते, बिजली विभाग मौन, ग्रामीणों ने दी डीएम कार्यालय घेराव की चेतावनी
सरया (धानापुर) में ट्रांसफार्मर सात दिन से, डेढ़गांवा (धीना) में पांच दिन और कोहना (कमालपुर) में तीन दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। इसके बावजूद विभाग द्वारा न तो मरम्मत की गई है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
धानापुर, चंदौली

8:42 PM, July 28, 2025
नवीन राय
कमालपुर/धानापुर/धीना, चंदौली | सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में ट्रांसफार्मर जलने के कारण पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
सरया (धानापुर) में ट्रांसफार्मर सात दिन से, डेढ़गांवा (धीना) में पांच दिन और कोहना (कमालपुर) में तीन दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। इसके बावजूद विभाग द्वारा न तो मरम्मत की गई है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश शासन और जिला प्रशासन के उस आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसमें स्पष्ट निर्देश है कि जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के भीतर बदला जाए।
Advertisement
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने बताया कि अगर 30 जुलाई 2025 तक तीनों गांवों में ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए, तो ग्रामीण यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि "जनता अच्छे दिन की उम्मीद कर रही थी, लेकिन आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है।"
ग्रामीणों ने बताया कि बिना बिजली के खेतों की सिंचाई और घरेलू कार्य पूरी तरह प्रभावित हैं। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। भीषण गर्मी में हालात और भी खराब होते जा रहे हैं।
इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।