डीडीयू स्टेशन पर समारोहपूर्वक ट्रेन का किया जाएगा स्वागत - राजीव रंजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया से 22 अगस्त को गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली कोडरमा फास्ट मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। विभिन्न स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों को स्वागत किया जाएगा।
डीडीयू नगर

10:29 AM, August 20, 2025
गया से नई दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
डीडीयू नगर। डीडीयू रेल मंडल के गया से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें चलने का दिन, रैक की स्थिति, पानी कहा भरा जाएगा, ट्रेन के ठहराव के बारे में बताया गया। रेलवे बोर्ड के जारी नेाटिफिकेशन के अनुसार गया से नई दिल्ली के बीच नौ स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव होगा। हालांकि 22 अगस्त को यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी।
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया से 22 अगस्त को गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली कोडरमा फास्ट मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। विभिन्न स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों को स्वागत किया जाएगा। हालांकि पहले दिन दोनों ट्रेनें स्पेशल के रूप में चलेगी। वहीं रेलवे बाेर्ड ने दोनों ट्रेनों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड के कोचिंग निदेशक संजय आर नीलम के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशमहुआ अनुसार गया नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नंबर अप में 13697 और डाउन में 13698 होगा। यह ट्रेन गया और नई दिल्ली के बीच अनुग्रह नरायन रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू , सुबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूंडला और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन गया से रविवार और बृहस्पतिवार को जबकि दिल्ली से सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। गया से यह ट्रेन शाम साढ़े चार बजे चलेगी और दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से दोपहर ढाई बजे चलकर अगले दिन सुबह नौ बजे से गया पहुंचेगी। इस ट्रेन में डीडीयू स्टेशन और गोविंदपुरी में पानी भरा जाएगा। नोटिफिकेशन में यह ट्रेन नियमित रूप से कब से चलेगी इसका जिक्र नहीं है। इसका निर्णय पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी लेंगे। आशा है कि उद्घाटन के दो अथवा तीन दिन बाद यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी। वहीं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया डीडीयू पर समारोहपूर्वक ट्रेन का स्वागत किया जाएगा।