वाराणसी में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर चंदौली में मंगलवार को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा लागू
मंगलवार 02 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी के नमोघाट आगमन के मद्देनज़र जिला चंदौली में मंगलवार दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक विशेष ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए चार प्रमुख स्थानों पर वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं।
चंदौली

6:16 PM, Dec 1, 2025
समय: दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक
चंदौली। मंगलवार 02 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी के नमोघाट आगमन के मद्देनज़र जिला चंदौली में मंगलवार दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक विशेष ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए चार प्रमुख स्थानों पर वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं।
1. चकिया तिराहा डायवर्जन
अलीनगर–चंदौली की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन अब चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय या पड़ाव की ओर न जाकर गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोधना चौराहा, वहां से NH-19 अथवा रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
2. शाहूपुरी तिराहा डायवर्जन
रामनगर से पड़ाव की तरफ आने वाले तथा दुलहीपुर–मुगलसराय जाने वाले सभी वाहन साहूपुरी तिराहा से व्यास नगर होते हुए एफसीआई तिराहा तक डायवर्ट किए जाएंगे।
Advertisement
3. एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन
कस्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से पड़ाव जाने वाले वाहन एफसीआई तिराहा से व्यास नगर, वहां से साहूपुरी तिराहा, फिर पीएसी तिराहा होते हुए रामनगर की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
4. पड़ाव डायवर्जन
पड़ाव चौराहा से वाराणसी–राजघाट जाने वाले वाहनों को बहादुरपुर मार्ग से रिंग रोड या फिर रामनगर के रास्ते से वाराणसी जाने की अनुमति होगी।
