जमीन संबंधी पंचायत के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोग घायल
फत्तेपुर कला गांव में रिटायर्ड जवान मुकेश यादव निवास करते हैं।उनका अपने पट्टीदार अंशु यादव से जमीन की बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को रिश्तेदारों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई, जो झगड़े में बदल गई। इसी दौरान मुकेश यादव अपना लाइसेंसी असलहा ले आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
चंदौली

5:46 PM, July 29, 2025
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव में मंगलवार जमीन बंटवारे को लेकर चल रही पंचायत में हुए विवाद के बीच गुस्से में आकर एक रिटायर्ड फौजी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया।आगे की कार्रवाई कर रही है।
Advertisement
फत्तेपुर कला गांव में रिटायर्ड जवान मुकेश यादव निवास करते हैं।उनका अपने पट्टीदार अंशु यादव से जमीन की बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को रिश्तेदारों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई, जो झगड़े में बदल गई। इसी दौरान मुकेश यादव अपना लाइसेंसी असलहा ले आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सोहदवार निवासी दरोगा यादव और रमेश यादव तथा पट्टीदार अंशु यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दरोगा यादव और रमेश यादव की हालत चिंताजनक है। आरोपी मुकेश यादव फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया। एएसपी अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है आगे की कार्रवाई की जा रही हैं