नौली और मधुपुर गांव में चोरों ने बोला धावा
क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात नौली और मधुपुर गांव में चोरों ने दो अलग-अलग घरों व दुकान को निशाना बनाया। दोनों घटनाओं में लाखों के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया गया। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व अहिकौरा गांव में भी चोरी हुई थी। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण सहमे हुए हैं और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
धानापुर, चंदौली

चोरी के बाद कमरे में बिखरा सामान
2:23 PM, Sep 23, 2025
नकदी और जेवरात पर हाथ साफ, लगातार चोरियों से सहमे ग्रामीण – पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता
धानापुर (चंदौली)। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात नौली और मधुपुर गांव में चोरों ने दो अलग-अलग घरों व दुकान को निशाना बनाया। दोनों घटनाओं में लाखों के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया गया। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व अहिकौरा गांव में भी चोरी हुई थी। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण सहमे हुए हैं और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नौली गांव में शोकग्रस्त परिवार के घर चोरी
पहली घटना नौली गांव की है। यहां शोक संतप्त जीवानंद मौर्य के घर चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। मौका देखकर चोरों ने घर का सामान खंगाल डाला। चोरों ने सोने की अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र, कान की बाली समेत लगभग 35 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब परिजन जगे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। भुक्तभोगी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मधुपुर गांव में घर व दुकान बने निशाना
दूसरी वारदात मधुपुर गांव में सामने आई। यहां चोरों ने उदल राम के घर और उनकी दुकान का ताला तोड़कर नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त न होने के कारण चोर लगातार सक्रिय हैं।
Advertisement
ग्रामीणों में दहशत, रात में जागकर दे रहे पहरा
लगातार चोरियों से नौली और मधुपुर गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण भी दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी का फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि घटनाओं की जांच की जा रही है। गश्त बढ़ाई गई है और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।