धानापुर थाना चौराहा पर एक ही रात दो दुकानों में चोरी, व्यापारियों में आक्रोश
जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना दीपू मोबाइल शॉप, रमेश स्वीट हाउस और विक्की मिष्ठान भंडार में हुई। चोरों ने दीपू मोबाइल शॉप से लगभग 25 हजार रुपये नकद और कुछ मोबाइल फोन चोरी कर लिए। वहीं रमेश स्वीट हाउस से करीब 25 हजार रुपये नकदी व मिठाई गायब कर दी गई। विक्की मिष्ठान भंडार में चोरी का प्रयास तो हुआ, लेकिन चोर सफलता नहीं पा सके।
धानापुर, चंदौली

7:31 AM, Oct 2, 2025

डेस्क
जनपद न्यूज़ टाइम्स
चोरी के बाद बिखरा सामान

दुकान के छत का तोड़ा गया पटिया
धानापुर। थाना चौराहा (अवही रोड ) पर स्थित बुधवार की रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों के छत का पटिया हटाकर भीतर प्रवेश किया और नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया।
Advertisement
जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना दीपू मोबाइल शॉप, रमेश स्वीट हाउस और विक्की मिष्ठान भंडार में हुई। भुक्तभोगियों के अनुसार चोरों ने दीपू मोबाइल शॉप से लगभग 25 हजार रुपये नकद और कुछ मोबाइल फोन चोरी कर लिए। वहीं रमेश स्वीट हाउस से करीब 25 हजार रुपये नकदी व मिठाई गायब कर दी गई। विक्की मिष्ठान भंडार में चोरी का प्रयास तो हुआ, लेकिन चोर सफलता नहीं पा सके।
थाना के पास हुई इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है। जबकि पूरी रात चौराहा पर पिकेट ड्यूटी में पुलिस मौजूद रहती है। गौरतलब है कि मंगलवार की रात भी ब्लॉक मुख्यालय स्थित दो दुकानों के शटर तोड़े गए थे। पिछले पखवाड़े में क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।