ट्रक पर वाल पुट्टी के नीचे छिपा कर ले जा रहा था शराब
पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 01 करोंड़ 12 लाख रुपए है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में आगे की कार्रवाई की।
अलीनगर, चंदौली

6:38 PM, July 6, 2025
एक करोड़ बारह लाख की पकड़ी गई शराब
चन्दौली। अलीनगर थाना पुलिस व स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे 19 सिन्घीताली पुल पर एक ट्रक से 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 01 करोंड़ 12 लाख रुपए है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में आगे की कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब तस्करी पर रोक लगाने और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली कि नेशनल हाइवे से शराब तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं।इस सूचना पर
Advertisement
उप निरीक्षक आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट ,सर्विलांस टीम मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा मय थाना अलीनगर पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे 19 सिन्घीताली पुल पर पहुचकर रामनगर वाराणसी के तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु की।इसी दौरान कुछ समय पश्चात एक ट्रक वाहन का चालक पुलिस टीम को चेकिंग करता देख ट्रक चेकिंग प्वांइट से कुछ दुरी पहले ट्रक को घुमाकर भागने का प्रयास किया कि वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा चालक को घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया पकड़े गये अभियुक्त की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र सुवर्ण सिह निवासी ग्राम चम्बाखुर्द खादूर शाहीब थाना सरहाली जिला तरनतारन पंजाब उम्र 50 वर्ष के रुप में हुई। ट्रक वाहन संख्या यू पी 67 टी 4125 को चेक किया गया तो 100 बोरी वॉल पुट्टी के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब रखी थी। 720 पेटी में कुल मात्रा6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 272/25 धारा 319(2), 318(4) बीएनएस 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दामों पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उँचे दामों मे बेचते है क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। उसके बाद लाभ के पैसो को हम दोनों बराबर बराबर में बांट लेते है।