विरासराय में गंगा के पानी में डूबी ट्रक 36 घंटे बाद निकाली गई
ट्रक (नंबर: BR45 GB3188) को बाहर निकालने का श्रेय सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह को दिया गया, जिनके हस्तक्षेप और सतत प्रयास से मौके पर पोकलेन, क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था की गई।
धीना, धानापुर

8:12 PM, August 4, 2025
नवीन राय
धीना। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण धीना थाना क्षेत्र के विरासराय गांव के पास एक ट्रक गहरे पानी में डूब गई थी, जिसे 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सोमवार शाम को बाहर निकाला गया। यह ट्रक बिहार के चंपारण से आ रही थी और रविवार सुबह जलमग्न सड़क पर नियंत्रण खो बैठी, जिससे वह पानी में डूब गई।
ट्रक (नंबर: BR45 GB3188) को बाहर निकालने का श्रेय सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह को दिया गया, जिनके हस्तक्षेप और सतत प्रयास से मौके पर पोकलेन, क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था की गई। विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए ट्रक मालिक, बलिया निवासी शमशेर सिंह ने कहा, “विधायक जी यदि मदद नहीं करते तो हमारा लाखों का नुकसान तय था।”
धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद ने जानकारी दी कि संसाधनों की कमी के चलते रविवार को ट्रक नहीं निकाली जा सकी। सोमवार को प्रयासों में सफलता मिली।
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने भी पूर्व विधायक के सक्रिय सहयोग की सराहना की।
Advertisement