शिव मंदिर को जाने वाली गली बदहाल, गंदे पानी से होकर गुजरते हैं श्रद्धालु
सिरकलपुर गाँव के बीच प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। जहा चालीस पचास की संख्या में महिला पुरुष प्रतिदिन पूजा पाठ करने के लिए आते जाते है। गली 100 मीटर लम्बी हैं।
धीना , चंदौली

ग़ालिबमें बह रहा नाली का गंदा पानी
9:28 PM, July 12, 2025
नवीन राय
ग्रामीण नबदान से होकर जाते हैं मंदिर
धीना । बरहनी विकास खंड के सिरकलपुर गांव मे शिव मंदिर को जाने वाली गली गंदे नाले मे तब्दील हो गया है.। जिसका सुध लेने वाला कोई नही है। बताया जाता है कि सिरकलपुर गाँव के बीच प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। जहा चालीस पचास की संख्या में महिला पुरुष प्रतिदिन पूजा पाठ करने के लिए आते जाते है। गली 100 मीटर लम्बी हैं।और सावन माह मे मंदिर पूजा करने की संख्या बढ़कर सैकड़ो मे हो जाती है।लेकिन मंदिर पर जाने के लिए श्रध्दालुओ को नाबदान से होकर गुजरना पड़ता हैं। जिससे आने जाने में कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। घरो से निकलते ही चप्पल जूता हाथ में उठाकर गंदे पानी व उबड़ खाबड़ रास्ते से लोग शिव मंदिर जाने को विवश व लाचार है ।
Advertisement
ग्रामीण किसी तरह से मंदिर प्रांगण तक पहुंच भी जाते है। लेकिन गाँव बड़े बुजुर्ग चाहकर भी मंदिर तक नही पहुंच पाते है। इस संदर्भ में ग्राम प्रधान सूरज यादव ने कहा की छोटी ग्राम सभा हैं।यहाँ साशन से सालीना सात लाख की लगभग बजट आती हैं जिसमे दो गांवो में गोपालपुर सिरकलपुर हैं इन दोनों गांवो के चारो तरफ काम हुआ है पर गली में विवादित होने के कारण पानी निकासी कुछ लोग बहने नहीं देते हैं जिससे समस्या बनी हुई हैं.।क्या कहते हैं अधिकारी बरहनी विकास खण्ड अधिकारी शेतंा क सिँह ने कहा की ग्रामीणों की शिकायत मिली हैं। की गली में नाबदान का पानी बहता है.।लोगो को परेशानी होती हैं मै अभी एक सप्ताह से यहाँ चार्ज लिया हूँ.। उसे देखवा लेता हूँ क्या समस्या हैं जल्द ही रास्ते को ठीक करा दिया जाएगा.।