कार्य में लापरवाही बरते जाने पर तीन ग्राम सचिवों का वेतन रोका
समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर तीन ग्राम सचिव देवेंद्र कुमार भारती, आलोक कुमार मिश्र एवं आर बी यादव का वेतन रोका।
चंदौली

8:26 PM, July 24, 2025
ग्राम्य विकास तथा पंचायती राज विभाग के विकास कार्याें की हुई समीक्षा
चंदौली।मुख्य विकास अधिकारी श्री आर जगत सांई की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग के विकास कार्याें की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर तीन ग्राम सचिव देवेंद्र कुमार भारती, आलोक कुमार मिश्र एवं आर बी यादव का वेतन रोका।
Advertisement
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में शासन से निर्गत योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से संचालन करने तथा नवाचार करे।उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुवे लोगों जागृत करे जानकारी दे ताकि सरकार के मंशानुरूप अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है।लोगो तक जानकारी नहीं पहुंचना मतलब आप लोगों द्वारा काम में रुचि न लेना,ये काम करने का तरीका अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपनी अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझे और उसका पूर्ण निष्ठा, मेहनत से निर्वहन करे।
बैठक में समस्त ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे।