रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग है बदहाल, यात्रियों को होती है परेशानी
धीना स्टेशन के तरफ जाने वाली मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे स्टेशन जाने वाले यात्रियों और विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओंको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
कमालपुर चंदौली

रेलवे स्टेशन के तरफ जाने वाली बदहाल सड़क
6:27 PM, July 3, 2025
नवीन राय
स्कूली बच्चे गिर कर हो रहे है चोटिल
Advertisement
धीना। धीना स्टेशन के तरफ जाने वाली मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे स्टेशन जाने वाले यात्रियों और विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओंको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि मुख्य सड़क से स्टेशन रोड़ ढाई सौ मीटर आरसीसी चार वर्ष पहले जिलापंचायत से बनी थी जो कुछ हो दिनों में क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए जिससे सवारी गाड़िया स्टेशन तक यात्रियों को नहीं ले जाती। यात्री कमालपुर अमड़ा मुख्य मार्ग से अपना सामान पैदल ही ले जाते हैं। जिससे अक्सर यात्रियों की ट्रेन छूट जाती हैं है। इसी रोड़ पर धीना बबुरा इंटर कालेज है। जहाँ स्कूली छात्र छत्राए स्कूल आते जाते है । सड़क में गड्डा होने से अक्सर बच्चे गिर कर चोटिल हो जाते है। धीना बबुरा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरबिंद कुमार ने कहा कि इस समस्या कोनलेकर क्षेत्रीय विधायक सुशील सिह सहित संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। विधायक सुशील सिंह ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द सड़क बन जाएगी। बाजार निवासी राजेश कुमार, राजेंद्र मंगनू, आदि ने कहा की आर सीसी रोड़ बने चार वर्ष बीत गए कभी मरम्मत नहीं होने से सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है.। सवारी गाड़िया इस गड्ढे की वजह से स्टेशन तक यात्रियों को नहीं ले जाती जिससे आये दिन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.।