नरवनवासियों को बिजली समस्या से मिलेगी निजात, बिजली विभाग के चेयरमैन से मिले विधायक सुशील सिंह, आशीष गोयल ने दिया भरोसा
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने लखनऊ शक्ति भवन में बिजली विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल से मिलकर अमडा में 220 केवी सब स्टेशन के लिए जमीन स्वीकृति पर चर्चा किया।इस पर चेयरमैन ने जल्द से जल्द जमीन को चिह्नित कर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया।उपकेंद्र का निर्माण पांच हेक्टेयर भूमि पर होना तय हुआ है
चंदौली

5:50 PM, July 24, 2025
नीरज अग्रहरी
कमालपुर।नरवन वासियों को बिजली समस्या से निदान दिलवाने के लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने लखनऊ शक्ति भवन में बिजली विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल से मिलकर अमडा में 220 केवी सब स्टेशन के लिए जमीन स्वीकृति पर चर्चा किया।इस पर चेयरमैन ने जल्द से जल्द जमीन को चिह्नित कर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया।उपकेंद्र का निर्माण पांच हेक्टेयर भूमि पर होना तय हुआ है।इसके लिए मौके पर ढाई हेक्टेयर भूमि बिजली उपकेंद्र की मौजूद है।शेष भूमि के लिए उपकेंद्र से सटे किसानों से वार्ताकर समस्या का निदान किया जाएगा।
Advertisement
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने काफी समय से नरवन में बिजली समस्या को दूर करने के लिए शासन से अमडा में 220 केवीए बिजली उपकेंद्र बनाने का मांग किया था।इसको देखते हुए शासन से अमडा में बिजली उपकेंद्र बनाने को हरी झंडी मिल चुकी है।उपकेंद्र के निर्माण के लिए पांच हेक्टेयर जमीन की जरूरत है।जबकि अमडा बिजली उपकेंद्र पर ढाई हेक्टेयर जमीन मौजूद है।शेष भूमि के लिए तहसील प्रशासन उपकेंद्र से सटे तीन किसानों से जमीन लेने की बात कर रही है।किसानों के भूमि का नए सर्किल रेट से धन दिया जायेगा।इसके लिए विधायक सुशील सिंह बिजली विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल से लखनऊ शक्ति भवन मिलकर जल्द से जल्द जमीन की प्रक्रिया पूरी कर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कराने का कहा गया।किसानों का जमीन मिलते ही उपकेंद्र पर 220 केवीए सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अमडा में उच्च क्षमता का बिजली उपकेंद्र बनने से लगभग 120 गांवो की बिजली समस्या दूर हो जायेगी।उपकेंद्र के निर्माण में लगभग 200 सौ करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।ग्रामीण मृत्युंजय सिंह दीपू, डा0 समर बहादुर सिंह, बलराम पाठक, प्रभाष सिंह उर्फ अनुज सिंह, अजीत सिंह, डा0 जयकुमार सिंह, डा0 संजय सिंह, यशवर्धन सिंह, अनूप सिंह, सुनील सिंह बरहनी, अशोक वर्मा, पवन सिंह आदि ने विधायक सुशील सिंह के पहल का सराहना कर रहे है।