मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर जनपद को मिली एक और सौगात
मिर्जापुर। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से मिर्जापुर जनपद को आज एक बड़ी सौगात मिली है। वाराणसी से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज अब विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर भी होगा। शनिवार को जब ट्रेन विंध्याचल स्टेशन पहुंची तो वहां कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्र समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
मिर्जापुर

3:18 PM, Nov 8, 2025
हनीफ खान ब्यूरो मिर्जापुत
जनपद न्यूज़ टाइम्सवंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ गया मिर्जापुर जनपद
मिर्जापुर। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से मिर्जापुर जनपद को आज एक बड़ी सौगात मिली है। वाराणसी से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज अब विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर भी होगा। शनिवार को जब ट्रेन विंध्याचल स्टेशन पहुंची तो वहां कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्र समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि “मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में वंदे भारत एक्सप्रेस का कदम पड़ना जनपद के लिए ऐतिहासिक क्षण है। यह विकास की नई इबारत लिखेगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही मिर्जापुर विंध्याचल को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने की संभावना है, जिसके लिए प्रयास जारी हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्र और अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह पहल संभव हुई है। इस ट्रेन के माध्यम से काशी, विंध्याचल, चित्रकूट और खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों के बीच संपर्क और भी मजबूत होगा।
वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज से मिर्जापुर और उसके आसपास के पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास को नया आयाम मिलेगा।
Advertisement
